बैंगलुरू। कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) मैच फिक्सिंग मामला में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) बैंगलुरु में KSCA (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव संतोष मेनन के घर पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी के लिए कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया है। अभी तक कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) में हुई मैच फिक्सिंग को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। लगातार इस मामले में कई गिरफ्तारी भी की गई है। इस मामले में हाल ही में पूर्व रणजी खिलाड़ी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की प्रबंध समिति के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था।
कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में कथित मैच फिक्सिंग के आरोप में सुधेंद्र शिंदे को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दो दिन तक उनसे पूछताछ की गई इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि वह केपीएल में एक टीम बेलागावी पैंथर्स के कोच थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिंदे ने अली अशफाक तारा के साथ कथित रूप से कुछ मैचों की फिक्सिंग की थी।